The official logo for the brand - Spiritual Hindu

Spiritual Hindu

DeitiesTemplesDaily PanchangAartiBhajansChalisaAbout UsContact Us

Tune into Devotional Melodies

Contemporary Devotional Music: A Harmony of Praise and Devotion

Cover Image of Spiritual Hindu - Hindu Bhajans
सुमिरन कर ले मेरे मना तेरी बीती उम्र हरी नाम बिना Lyrics icon

सुमिरन कर ले मेरे मना तेरी बीती उम्र हरी नाम बिना

सुमिरन कर ले मेरे मना,तेरी बीती उम्र हरी नाम बिना ।पंछी पंख बिना, हस्ती दन्त बिना, नारी पुरुष बिना,जैसे पुत्र पिता बिना

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हो हमारे करम Lyrics icon

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हो हमारे करम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम,नेकी पर चले, और बदी से टलें,ताकि हस्ते हुए निकले दम ।यह अँधेरा घना छा रहा, तेरा

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं Lyrics icon

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा ।कभी गिरते हुए को उठाया नहीं, बाद आंसू बहाने से क्या फ़ाय

भला किसी का कर ना सको तो Lyrics icon

भला किसी का कर ना सको तो

भला किसी का कर ना सको तो, बुरा किसी का ना करना ।पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥बन ना सको भगवान् अगर, कम

छोड़ झमेला झूठे जग का Lyrics icon

छोड़ झमेला झूठे जग का

छोड़ झमेला झूठे जग का, कह गए दास कबीर ।पार लगायेंगे एक पल में तुलसी के रघुवीर ॥भूल भुलयिया जीवन तेरा, साचो नाम प्रभु को

नदिया ना पिए कभी अपना जल Lyrics icon

नदिया ना पिए कभी अपना जल

नदिया ना पिए कभी अपना जल, वृक्ष ना खाए कभी अपने फल ।अपने तन का मन का धन का दूजों को दे जो दान है,वो सच्चा इंसान, अरे इस

तेरे पूजन को भगवान बना मन मंदिर आलीशान Lyrics icon

तेरे पूजन को भगवान बना मन मंदिर आलीशान

तेरे पूजन को भगवान, बना मन मंदिर आलीशान ।किस ने जानी तेरी माया, किस ने भेद तिहारा पाया ।ऋषि मुनि हारे कर कर ध्यान, बना म

प्रभु खिचे हुए बंधे हुए चले आयेंगे Lyrics icon

प्रभु खिचे हुए बंधे हुए चले आयेंगे

जरा तारों से तारे मिलाके तो देख,ज़रा मोहन को दिल से बुला के तो देख,प्रभु खिचे हुए बंधे हुए चले आयेंगे ।पाया धन्ना ने पत्

मत कर तू अभिमान रे बंदे जूठी तेरी शान रे Lyrics icon

मत कर तू अभिमान रे बंदे जूठी तेरी शान रे

मत कर तू अभिमान रे बंदे, जूठी तेरी शान रे ।मत कर तू अभिमान ॥तेरे जैसे लाखों आये, लाखों इस माटी ने खाए ।रहा ना नाम निशान

माटी कहे कुम्हार से तू क्या रोंदे मोहे Lyrics icon

माटी कहे कुम्हार से तू क्या रोंदे मोहे

माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रोंदे मोहे,एक दिन ऐसा आएगा, मैं रोंदूगी तोहे ।आये हैं तो जायेंगे, राजा रंक फ़कीर,एक सिंघासन

जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो Lyrics icon

जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो

जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।कोई मांगे कंचन सी काया, मोई मांग रहा प्रभु से माया ।कोई पुण्य करे क

दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा Lyrics icon

दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा

जाएगा जब जहाँ से, कुछ भी ना पास होगा ।दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा ॥काँधे पे धर ले जाए परिवार वाले तेरे ।यमदूत ल

मैं तुझ से तुझे माँगना चाहता हूँ Lyrics icon

मैं तुझ से तुझे माँगना चाहता हूँ

प्रभु मुझ से पूछो मैं क्या चाहता हूँ,मैं तुझ से तुझे माँगना चाहता हूँ ।मुझे खाना पीना पहनना दिया है ।बहुत घुमने को जमाना

अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में। Lyrics icon

अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में।

अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में।है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में॥मेरा निश्चय बस ए

मन की तरंग मार लो बस हो गया भजन Lyrics icon

मन की तरंग मार लो बस हो गया भजन

मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन।आदत बुरी संवार लो, बस हो गया भजन॥आये हो तुम कहा से, जाओगे तुम कहाँ।इतना ही विचार लो, बस

मुझे ना करो चरणों से दूर प्रभु Lyrics icon

मुझे ना करो चरणों से दूर प्रभु

मैनू ना करेओ चरणा तो दूर प्रभु, मेरे कर देओ माफ़ कसूर प्रभु।मैं तां कीते ने पाप ज़रूर प्रभु, मेरे कर देओ माफ़ कसूर प्रभु

बहाना जो मिले तुझको हरी को याद कर लेना Lyrics icon

बहाना जो मिले तुझको हरी को याद कर लेना

बहाना जो मिले तुझको प्रभु को याद कर लेना।बसा कर अपने ह्रदय में, यह दिल आबाद कर लेना॥ख़ुशी हो या बहारे हों, उसी का शुक्रि

मुझे देदो भजन वाली वो माला Lyrics icon

मुझे देदो भजन वाली वो माला

मुझे देदो भजन वाली वो माला।हरी देदो भजन वाली वो माला॥जो माला द्रोपदी ने फेरी।देखो चीर बड़ा गए नंदलाला॥जो माला माता शबरी

करता रहूँ गुणगान मुझे दो ऐसा वरदान Lyrics icon

करता रहूँ गुणगान मुझे दो ऐसा वरदान

करता रहूँ गुणगान, मुझे दो ऐसा वरदान।तेरा नाम ही लेते लेते, इस तन से निकले प्राण॥तेरी दया से मेरे भगवन मैंने यह नर तन पाय

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो Lyrics icon

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,कोई ना अपने सिवा तुम्हारे।तुम्ही

कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना Lyrics icon

कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना

कभी राम बन के, कभी श्याम बन के, चले आना प्रभु जी चले आना।तुम राम रूप में आना।सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके, चले आना प्रभु

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है Lyrics icon

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया।ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी, तो क्या थी ज़माने में औक

अल्ला तरो नाम इश्वर तेरो नाम Lyrics icon

अल्ला तरो नाम इश्वर तेरो नाम

अल्ला तरो नाम, इश्वर तेरो नाम |सब को सन्मति दे भगवान् ||मांगो का सिंधूर ना छूटे |माँ बहनों की आस ना टूटे |देह बिना दाता

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे Lyrics icon

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे

ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे,तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं |हमरी उलझन सुलझाओ भगवन,तुमरे बिन हमरा कौनो नहीं ||तुम ही हमका हो स

प्रभु जी दया करो मन मे आन बसो Lyrics icon

प्रभु जी दया करो मन मे आन बसो

प्रभु जी दया करो ।मन मे आन बसो ॥तुम बिना, लागे सूना ।खाली घट मे प्रेम भरो ॥तंत्र मन्त्र पूजा नहीं जानू ।मै तो केवल तुम क

मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है Lyrics icon

मुझ में हर रंग अब तुम्हारा है

मंजिल मिली, मुराद मिली, मुदा मिला,सब कुछ मुझे मिला, जो तेरा नक्श-ऐ-पा मिला |जब दूर तक ना कोई, फकीर आशना मिला,तेरा नियाज़

भजन बिना बावरे तूने हीरा जन्म गवाया Lyrics icon

भजन बिना बावरे तूने हीरा जन्म गवाया

भजन बिना बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया |मान करे तू अपने बल पर, जो है डलती छाया |मौज मे अपनी डूबने वाले, ध्यान ना उसका आया

इन्साफ का मन्दिर है यह भगवान् का घर है Lyrics icon

इन्साफ का मन्दिर है यह भगवान् का घर है

इन्साफ का मन्दिर है यह, भगवान् का घर है |कहना है जो कह दे, किस बात का डर है ||है खोट तेरे मन मे, जो भगवान् से है दूर |है

कुछ लेना ना देना मगन रहना Lyrics icon

कुछ लेना ना देना मगन रहना

कुछ लेना ना देना मगन रहना |पांच तत्व का बना है पिंजरा,भीतर बोल रही मैना |तेरा पिया तेरे घाट मै बसत है,देखो री सखी खोल नै

उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहाँ जो सोवत है Lyrics icon

उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहाँ जो सोवत है

उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ जो सोवत है |जो सोवत है सो खोवत है, जो जगत है सोई पावत है ||टुक नींद से अखियाँ खोल जरा

Prev
268269270271272
Next